ऐसी गुंडा गर्दी देख चौक जायेंगे आप, दबंगो को नहीं हैं बुल्डोजर बाबा का खौफ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ऐसी गुंडा गर्दी देख चौक जायेंगे आप, दबंगो को नहीं हैं बुल्डोजर बाबा का खौफ

असलहा लहराने वाले मामले को एसपी ने लिया संज्ञान, स्वयं कर रहें मानिट्रिंग, जल्द होगी बड़ी कार्यवाही

असलहा लहराते हुए दबंगो ने दलित की पिटाई पैर पर गिरवाकर मंगवाया माफी

कट्टा व पिस्टल लहराते हुए कनपटी पर सटाने की वायरल हुईं बीडीओ

संवाददाता अंबेडकरनगर । वैसे तो यूपी में बुल्डोजर क्यों प्रसिद्ध हैं आप तो जानते ही होंगे। बुल्डोजर के नाम से बड़े से बड़े माफियाओं के रूह कापते हैं। लेकिन यहा बाबा के बुल्डोजर का कोई खौफ ही नहीं दिख रहा हैं। खुलेआम असलहे के नोक पर तीन दबंगों ने एक युवक की पिटाई करने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो  जनपद के बेवाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक को तीन दबंगों ने असलहे के नोक पर मां बहन की भद्दी-भद्दी गलियां देते हुए पिटाई कर रहे हैं। वही किसी व्यक्ति द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वैसे बीडीओ तीन माह पूर्व का बताया जा रहा हैं।मिली जानकारी के अनुसार या तीनों दबंग बेवाना थाना अंतर्गत ग्राम सभा सस्पना, कुर्चा, और बेवाना के रहने वाले हैं। वही पीड़ित युवक का नाम आकाश गौतम बताया जा रहा है। लेकिन निवास स्थान का अभी तक पता नहीं चल पाया। वहीं जब इस प्रकरण की जानकारी के लिए बेवाना थानाध्यक्ष से संपर्क किया गया तो उनका नंबर पहुंच से बाहर था।

इनसेट

बोले एसपी

वहीं पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ ने बताया कि कई टीमों का गठन किया गया। तत्काल आरोपियों को गिरफ्तारी करते हुए जांच कर उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया गया हैं।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है