.तो मुख्यमंत्री का आदेश यहां के अधिकारियों के लिए नहीं रखता मायने
साहब यहां तो कीचड़ से होकर गुजर रहे ग्रामीण,हो रहें परेशान
संवाददाता इल्तिफातगंज अंबेडकरनगर।जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़कों के कायाकल्प करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है यहाँ तक कि एक्स पर सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा है तो वहीं एक गांव ऐसा जहां करीब 370 मीटर दूरी तक सड़क जलभराव की स्थिति उतपन्न हो गई हैं,यहां के ग्रामीणों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है,उपचुनाव के पहले मुख्यमंत्री द्वारा 250 मीटर तक की सड़कों का कायाकल्प 10 अक्टूबर तक के समय में करने की हिदायत दी गई है लेकिन यहां तो कोई देखने तक की जहमत नहीं उठाया।
जी हां बताते चलें विकास खण्ड टांडा अंतर्गत ग्राम पंचायत फूलपुर में बारिश के पानी की निकासी न होने के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हैं,यहां पर ग्रामीणों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है,ग्रामीण फेकू धीरज शिवनाथ मदन लाल अंजान अली व कई महिलाओं द्वारा बताया गया कि यहां सड़क किनारे पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण नल के पानी से आए दिन कीचड़ होता है सड़क काफी समय से दुरुस्तीकरण न होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जहां एक तरफ़ मुख्यमंत्री द्वारा 250 मीटर सड़क को पक्की सड़क बनवाने के लिए आदेश जारी किया गया है तो यहां पर 370 मीटर तक की सड़क की हालत बहुत ही खराब है ग्रामीणों ने बताया कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी गांव में नहीं आए हैं,इतनी बारिश हुई लेकिन कोई खोजखबर लेने वाला नहीं कीचड़ से होकर गुजरना मजबूरी बन गई हैं।ग्रामीणों ने बताया कि राजितराम के घर से धर्मेंद्र कुमार के घर तक सड़क बनने से आवागमन सही हो जाएगा वही नाली निर्माण होने पर गांव सुंदर सुसज्जित हो जाएगा।
इनसेट
यह बोले खण्ड विकास अधिकारी
खण्ड विकास अधिकारी डॉक्टर राघवेंद्र प्रसाद ने बताया कि कहा से कहा तक सड़क खराब है जानकारी प्राप्त होगी तो ग्राम पंचायत सचिव से कहकर उसे बनवाने का प्रस्ताव पास कर दिया जाएगा।